भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, बिजली कटौती बनी जंजाल

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर लोग परेशान है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गर्मी और उमस ने हाल-बेहाल कर रखा है तो बिजली कटौती कोढ़ में खाज साबित हो रही है। चिप-चिप के बीच लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं। ऐसे में बिजली संकट उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनी हुई है। आसमान से जहां सूर्य की किरणों से आग उबल रही है। ऐसे मौसम में बत्ती का गुल होना खल रहा है। घंटों विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। बिजली के अभाव में उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर उठे हैं। आए दिन होने वाले लोकल फाल्ट से भी आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। इस सबके बावजूद विभागीय अधिकारी समस्या की ओर से पूरी तरह से बेखबर हैं। क्षेत्र में लगभग आठ घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है| दरअसल ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए बिजली सप्लाई की समय सीमा निर्धारित है| ग्रामीण अंचलों में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश हैं। हालांकि इसका कहीं अनुपालन नहीं हो रहा है। केबल 5 से 8 घंटे तक बिजली मिल रही है| कटौती के कारण शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। इस उमस भरी गर्मी में किसी को कहीं राहत नहीं है। लोग पसीना- पसीना होने के साथ व्याकुल हो पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आ रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती से राजेपुर-अमृतपुर क्षेत्र से 150 गांव प्रभावित है| शाम को अंधेरा होते ही बिजली गुल हो जाती है, पूरी रात ग्रामीण अंधेरे में रहते हैं और मच्छरों का भी प्रकोप झेल रहे हैं|