दमतोड़ रही मृतक बंदी शिवम के पिता की न्याय की आस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों जिला जेल में हुए बबाल के बाद गोली लगनें से बंदी शिवम की मौत हो गयी थी| परिजनों को अंतिम संस्कार के समय पूरा भरोसा दिया गया था कि उनकी तरफ से तहरीर देनें पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| लेकिन मृतक के पिता का आरोप है कि वह पुलिस के पास लगातार भाग रहा है लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया|
थाना राजेपुर के ग्राम जैनापुर निवासी बंदी शिवम राठौर की जिला जेल में हुए बबाल के बाद गोली लगनें से उपचार के बाद मौत हो गयी थी| जिला जेल में गोली चलनें की घटना को दुर्घटना दिखानें के लिए हुक्मरानों नें पूरा प्रयास किया| जेलर व सीओ सिटी के मुकदमों में अपनी अपनी कानूनी बाजीगरी करनें का प्रयास किया गया है| लेकिन उसके बाद भी दोनों के मुकदमों में छेद ही छेद है| जेलर अखिलेश नें मुकदमें में 8 बजे घटना को दर्शाया है तो वहीं सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें घटना को 8:45 बजे दिखाया और छीनाझपटी के दौरान स्वचलित हथियार चलने के दौरान एक बंदी के घायल होने की बात कही थी| दोनों मुकदमों में विरोधाभास है| फिलहाल पुलिस लीपापोती करनें में लगी है|
उधर बेटे शिवम की गोली लगनें से मौत से उसका पिता मुन्ना गमगीन है| शनिवार को मुन्ना नें  आरोप लगाया कि वह बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज करानें गुरुवार को कोतवाली फतेहगढ़ गया था| लेकिन उसका मुकदमा दर्ज ना करके उसे चलता कर दिया गया| वह एसपी से भी भेट करनें गया लेकिन उसे मिलने नही दिया गया| वह बेटे के हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहता है| यही बात उनसे विधायक से भी की थी|  1076 पर फोन कर रहा है लेकिन कोई सुननें वाला नही है| मेरा बेटा चला गया पुलिस समझौता की बात कर रही है| आगे कार्यवाही ना करनें की बात कर रही है| उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नही मिली|
कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल ने बताया कि मृतक बंदी का पिता गलत आरोप लगा रहा है| वह कोतवाली नही आया| ना ही उनके जानकारी में इस तरह का कोई मामला है|