फर्रुखाबाद से आलू लेकर 11वीं किसान रेल असम होगी रवाना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से 11 वीं किसान रेल में आलू की लोडिंग शुरू हुई| जो शाम तक पूरी हो गयी| ट्रेन देर रात यहाँ से असम की जोराहट रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी|
शहर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निवासी अनंत रस्तोगी के नाम बुक हुई 11 वीं किसान रेल की शनिवार को दोपहर आलू की लोडिंग शुरू हो गयी| ट्रेन में कुल 22 बोगी है| रेल में कुल 17 किसानों का 220 टन आलू लोड किया जा रहा है| दरअसल ट्रेन सुबह ही आ गयी थी| लेकिन माल गोदाम पर डीएपी खाद लदी होनें से लोडिंग नही हो सकी थी| दोपहर तक डीएपी खाद हटनें के बाद ट्रेन में आलू की  लोडिंग शुरू हुई| शाम 6 बजे तक लोडिंग पूरी कर ली गयी|
माल अधीक्षक अनुज गंगवार नें बताया कि शाम 6 बजे तक ट्रेन में लोडिंग पूरी कर ली गयी थी| रात को ट्रेन असम के लिए रवाना होगी|