दो सप्ताह से विधुत सप्लाई मिली बाधित, लापरवाह जेई निलंबित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बुधवार को ग्राम सरायमेदा का निरीक्षण कर संचारी रोग डेंगू व बुखार की वर्तमान हालत का जायजा लिया| इसके साथ ही उन्हें शिकायत मिली की लगभग 15 दिन से गांव में विधुत सप्लाई बाधित है| लिहाजा डीएम का पारा चढ़ गया तो उन्होंने सम्बन्धित जेई को निलंबित करनें के निर्देश दिये|
डीएम नें निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली, ग्राम प्रधान चंदा फौजी नें उन्हें बताया कि गाँव में प्रत्येक घर में 2-3 लोगों बुखार से पीड़ित है। डेंगू से 2-3 मृत्यु भी हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा को तत्काल चिकित्सक की तैनाती करने के निर्देश दिए।
गाँव में 10 एलायजा टेस्ट कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी सीएमओ को दिये। मेडिकल टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य चैकअप-​नि:शुल्क दवाई वितरित की जाए। डेंगू की पुष्टि होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कर किया जाए बेहतर उपचार। प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी की निगरानी समिति में ग्राम के सक्रिय लोगों को जोड़ कर,गाँव के प्रत्येक घर पर जाकर कोना-कोना को चेक करें। किसी पात्र, जगह, कूलर आदि में एक भी बूंद ठहरा हुआ पानी जमा न होने दिया जाए, साफ-ठहरे हुए पानी में ही डेंगू का लारवा पाया जाता है। डीपीआरओ/बीडीओ को अभियान चलाकर ग्राम में बेहतर साफ-सफाई,फॉगिंग,एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। प्रधान चंदा फौजी नें डीएम को बताया कि बीते 15 दिनों से गाँव में विधुत सप्लाई बाधित है|  वर्तमान समय तक 3 ट्रांसफार्मर फुक चुके है। जेई रंगलाल पाल को लगातार सूचना ​दी गई परन्तु समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को तत्काल विद्युत व्यवस्था ठीक कराकर, जिम्मेदार जेई को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये। एसडीएम सदर अनिल कुमार, बीडीओ राकेश बघेल आदि रहे|