महोत्सव की तरह किया गया रिपोर्ट कार्ड वितरण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिषदीय स्कूलों में कराए गए स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट के रिपोर्ट कार्ड तैयार हो चुके हैं। अब इनका वितरण स्कूलों में कराया जाएगा।  मिशन प्रेरणा के तहत अभिभावकों को बच्चों की प्रगति से जोड़ने के लिए यह प्रभावशाली कदम उठा रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ| जिलाधिकारी नें अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड वितरित ​कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
प्राथमिक विद्यालय परला तालाब में डीएम नें दीप जलाकर सेट —2 रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का शुभारम्भ किया| जिसमे उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड वितरित ​कर शुभकामनायें दी| उन्होंने कहा कि शुभकामनाएं और कहा कि अभिभावक भी विद्यालय में समय समय पर आकर बच्चों का हाल लें। इसके साथ ही साथ अभिभावक अध्यापकों से जुड़े रहें|
डीएम नें कहा कि र्तमान सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माण कार्य कराकर विद्यालयों को नई पहचान दी है। विद्यालयों का कायाकल्प होने से सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहें है|  सभी अध्यापक सरकार की मंशा के अनुसार विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर शिक्षित पीड़ी का निर्माण करें। पा रहे वेतन के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जाए। बीएसए लाल जी यादव, रिचा यादव, रमन मिश्रा, भारती मिश्रा आदि रहे|