फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गर्भवती विवाहिता की तहरीर ओर पुलिस नें महिला के पति और सास-ससुर सहित तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है |
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी दिशा तिवारी पुत्री देवेन्द्र तिवारी का विवाह पड़ोसी जनपद मैनपुरी कोतवाली सदर आवास विकास राधारमन रोड निवासी सेना के मेजर शिवम तिवारी से 8 दिसंबर 2020 को हुआ था| दिशा नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि शादी में कुल 50 लाख नकद और 23 लाख विवाह के कार्यक्रम में व्यय हुआ था|
दिशा का आरोप है कि उसके ससुर राजकुमार व सास उर्मिला तिवारी विवाह में मिले दहेज से संतुष्ट नही थे| कुछ दिनों में ही ससुराल में सास-ससुर व पति शिवम तिवारी उसे प्रताड़ित करनें लगे| जब दिशा के माँ-बाप नें उन्हें समझानें का प्रयास किया तो चाकू से दिशा की गला काटनें की धमकी भी दे डाली| दिशा का आरोप है कि विगत वर्ष जब वह गर्भवती हो गयी तो ससुराल वालों नें जबरन उसका पात भी करा दिया| ससुरालीजन उत्पीड़न से त्रस्त होकर दिशा नें मायके की तरफ रुख कर लिया| पुलिस नें दिशा के पति मेजर शिवम, सास उर्मिला तिवारी व ससुर राजकुमार के खिलाफ 323, 504, 506, 313, 498-ए आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा अनिल कुमार को दी गयी है|