खूंखार सांड नें रिटायर्ड प्रधानाध्यापक को मार डाला

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) थाना क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों एक आवारा खूंखार सांड नें अपनी दहशत बना रखी है| कई लोगों को पूर्व में घायल कर चूके सांड नें रिटायर्ड प्रधानाध्यापक को पटक-पटक कर मौत की नींद सूला दिया| लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की कुम्भ निंद्रा नही टूटी| सांड अभी भी अपने नये शिकार की तलाश में घूम रहा है|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 72 वर्षीय रिटायर्ड प्रधानाध्यापक जगदेव सिंह अमृतपुर आवास पर आ रहे थे| तभी चिकित्सक हरीराम गुप्ता की दुकान के समीप सामने से आ रहे खूंखार सांड नें उन्हें तेजी के साथ पटक दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये| उनके भतीजे पवन, नारायण व गोविंद आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जगदेव को निजी चिकित्सक को आवास विकास में दिखाया| जहाँ उन्हें चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
गुजरपुर निवासी ग्रामीण लोचन नें बताया कि खूंखार सांड तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को चोट पंहुचा चुका है|  लेकिन फिलहाल रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की मौत जिला प्रशासन की व्यवस्था पर सबाल खड़ी जरुर कर गयी| जब बड़ी संख्या में गौशाला खोले गये तो फिर एक बड़ी तादात में आवारा मवेशी सड़क पर कहा से घूम रहे हैं|
क्या बोले जिम्मेदार
उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने जेएनआई को बताया है कि वन विभाग की टीम को बुलाकर जितने भी घुमंतू गौवंश है उनको पकड़वाया जाएगा|