बैंक कर्मियों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त अधिकारी एवं इम्पलाइज एशोसिएशन के नेतृत्व में हुई ग्रामीण बैंक कर्मियों की हड़ताल से पूरे जिल में होने वाला लगभग 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है| बैंक कर्मियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगे रखी है|

शहर के नेकपुर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा के बाहर बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर एकत्रित हो अपनी मांगो को रखा | जिसमे बैंकिंग उद्योग के समान पेंशन निति लागू करना, दैनिक वेतन पर कार्य कर रहे 20,000 हजार से अधिक स्टाफ का नियमती करण करने की निति लागू करना, बैंक में नयी भर्ती एवं प्रमोशन हेतु रिक्त पदों का आंकलन हेतु मीटर कमेटी की सिफारिशों को रद्द करना सहित एक दर्जन मांगे शामिल की गयी|

संगठन के क्षेत्रीय मंत्री चैन सिंह रावत ने बताया कि पूरे जिले में 57 शाखाओं में लगभग 80 प्रतिशत बैंके बंद है| जिसमे लगभग 300 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा| सुधीर सक्सेना, तन्मय तिवारी, अरविन्द सिंह, रोहित, यूपी सिंह, स्वर्ण सिंह, आरएन तिवारी, प्रवीण पाण्डेय आदि मौजूद रहे|