नोकझोंक के साथ रही खुली-खुली बाजार बंदी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: यूपी उद्योग व्यापार मंडल व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लाख प्रयास के बाद भी बाजार बंदी के दावे मुंह के बल गिरते दिखे| शहर में अधिकतर जगह बाजार खुला रहा | मुख्य रूप से बाजार बंदी का असर नेहरु रोड पर नजर आया| वही व्यापारी नेताओ की दुकानदारो के साथ दुकान बंद कराने को लेकर नोकझोक भी हुई|
व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में व्यापारी नेता बाजार बंद कराने के लिये निकले| चौक स्थित कटरा डबरु खां स्थित मनोज रस्तोगी की सराफा दुकान खुली देख व्यापारी उनकी दुकान बंद कराने के लिये पंहुचे| लेकिन मनोज रस्तोगी ने यह कहते हुये दुकान बंद करने को तैयार नही हुये कि जब सराफा व्यापरियों ने बाजार बंदी की थी तो व्यापार मंडल ने कितना सहयोग किया था| जिसको नेकर जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी व राजेशा नंद का विवाद मनोज रस्तोगी से हो गया जिसके बाद व्यापारी नेता दुकान बंद कराये बिना चले गये|नेहरु रोड पर ददुआ की दुकान के आगे सड़क पर राजेश पटवा फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाये थे| संजीब मिश्रा बॉबी ने उसकी दुकान को बंद करने के लिये कहा तो उससे भी नोकझोंक हो गयी| संजीब मिश्रा ने उसे चेतावनी दी की कल से ददुआ की दुकान ले आगे अपनी दुकान लगायी तो ठीक नही होगा| बाद में राकेश ने अपनी दुकान हटा ली| व्यापारी नेता नारेबाजी करते हुये घुमना पंहुचे| लेकिन लाल दरवाजे, सुतहट्टी बाजार के साथ ही साथ लिंजीगंज बाजार लगभग पूरी तरह से खुला रहा| लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता खुद ही अपनी दुकान को खोलकर बैठे थे| उन्होंने बताया कि जीएसटी के जो नियम सरकार ने बना दिये उन्हें बदला नही जा सकता| व्यापर बंद करके नुकसान क्यों किया जाये| इस दौरान इखलाख खां, राजू गुप्ता, राकेश सक्सेना, विनोद गुप्ता, मनोज राठौर आदि बाजार बंद कराने में रहे |
वही नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने लाल सराय से चौक तक जीएसटी की अर्थी निकाली और चौक पर पुतला दहन किया | नीलेश पाण्डेय, प्रकाश शर्मा, किशन कन्हैया सक्सेना, सूर्य प्रकाश आदि मौजूद रहे|