बैंक की लाइन में खड़े लोगों को कराया जलपान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

bhiad-sbimohit-guptaaफर्रुखाबाद: नोट बंदी के संकट के बाद लोग बैंको की लाइन में लगे है| कई-कई घंटो लाइन में लगने के बाद ही उन्हें रुपये मिल पा रहे है| जिसके चलते कई सामाजिक संगठनो ने लाइन में लगी भीड़ को पानी व विस्कुट वितरित किये|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1000 एवं 500 के नोटों को बंद करने के फैसले का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता वअंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के आदित्य दीक्षित ने मंगलवार को बैंक की लाइन में घंटों इंतजार कर रहे लोगों को पानी पिलाया। युवा जन सेवा संगठन ने पानी के पाउच के साथ ही साथ विस्कुट के पैकेट भी वितरित किये| एसबीआइ की बद्री विशाल कालेज स्थित शाखा व रेलवे रोड एसबीआई के बाहर लगी लंबी कतारों में लगे लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

इस दौरान अभय दुबे, रानू, अभय मिश्रा, राहुल मिश्रा, विशाल कठेरिया, श्याम तिवारी, मुन्नू लाल वर्मा, अमित श्रीवास्तव, राहुल रस्तोगी आदि मौजूद रहे|