आर्थिक सक्षम निजी अस्पतालों में ही लगवानें कोरोना का टीका

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण में देशव्यापी अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत 60 साल से अधिक उम्र और 45 से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जिले में लोहिया अस्पताल और सामुदायिक केंद्रों में व्यवस्था की गई है। इन सरकारी अस्पतालों में जाकर योग्य लाभुक फ्री में टीका लगवा रहे हैं। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल में भी टीका की व्यवस्था की गई। प्राइवेट अस्पतालों में टीका के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित है। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत नें शुक्रवार को दकेयर अस्पताल में टीका लगवाया।
आवास-विकास के द केयर अस्पताल में टीका लगवाने के बाद सांसद नें कहा कि जो लोग कोरोना के टीका के लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं वे प्राइवेट अस्पताल में ही टीका लगवाएं। सांसद होने के नाते सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क मुझे यह सुविधा प्राप्त थी। लेकिन मैंने प्राइवेट अस्पताल में शुल्क सहित ही टीका लगाने का फैसला किया।
कोरोना वारियर्स के लिए डेढ़ सौ का टीका
द केयर अस्पताल के संचालक डॉ० केएम द्विवेदी नें जेएनआई को बताया कि उन्होंने कोरोना वारियर्स, अति निर्धन आदि के लिए टीके के शुल्क में रियायत की है| उन्हें 250 रूपये का टिका 150 में ही लगाया जायेगा|
भाजपा नेता राहुल राजपूत आदि रहे|