डीआरएम बोले यात्री हित में है रेलवे का निजीकरण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 18 मार्च को मंडल महाप्रबंधक के होनें वाले निरीक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लेनें के लिए डीआरएम आशुतोष पंत नें फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया| उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनें के साथ ही सभी आवासों में बिजली फिटिंग, मीटर लगाने के निर्देश दिए| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार रेलवे का निरीकरण करेगी तो यह यात्री हित में होगा|
दोपहर लगभग 11 बजे डीआरएम फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर पहुंचे| जहाँ उन्होंने बुकिंग दफ्तर देखा। वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल से दिक्कतें पूछीं। शौचालय की सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बाहरी परिसर को देखते हुए कर्मचारी आवास पहुंचे। उन्होंने सभी आवासों में बिजली फिटिंग, मीटर लगाने के निर्देश दिए। जीआरपी गेट के सामने गेट पर प्लेटफार्म पर पानी भरा देख उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। उन्होंने सभी खुले तारों को बंद करने के निर्देश दिये|
डीआरएम नें कहा कि दो नंबर प्लेटफार्म का उच्चीकरण आठ मार्च से शुरू होगा| वहीं 45 दिन का ब्लाक लिया जाएगा। स्टेशन को सुंदर बनाये जानें का प्रयास हो रहा है| उन्होनें कहा कि सरकार निजीकरण करेगी, तो वह भी यात्री हित में ही होगा। उन्होंने सफाई कर्मी के निधन पर दुख प्रकट किया। उनके साथ एडीआरएम अजय वार्ष्णेय, सीनियर डीएसओ एनके जोशी, सीनियर डीसीएम नीतू सिंह, डीसीआई अवध बिहारी व स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र कुमार शाक्य मौजूद रहे।