चार्ज लेते ही सीडीओ सख्त, अवर अभियंता सहित दो से जबाब-तलब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवागन्तुक सीडीओ एम अरुन्मोली नें शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे अचानक चार्ज लेकर सभी को हैरत में डाल दिया| जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मियों और अधिकारियों की कड़ी फटकार लगायी|
चार्ज लेते ही सीडीओ नें विकास भवन कार्यालय का निरीक्षण किया| उन्हें कार्यालयों में पटल सहायक की अलमारियों पर पटल सहायक का नाम व योजना का नाम अंकित नही मिला| वहीं कर्मचारी की मेज पर उनके पद नाम की नेम प्लेट ना देखकर सीडीओ भड़क गयीं| उन्होंने कड़ी फटकार लगाकर नेम प्लेट रखनें के निर्देश दिये|
निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में अवर अभियंता अशोक कुमार प्रभारी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ लिपिक प्रीति कटियार गायब मिलीं| सीडीओ को जानकारी दी गयी कि अवर अभियंता क्षेत्र भ्रमण व कनिष्ठ लिपिक प्रीति इटावा विभागीय कार्य से गयीं हैं| लेकिन भ्रमण पंजिका में यह सब अंकित ना मिलनें पर दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया|
इसके साथ ही उन्होंने नें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय,  पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा| कार्यालयों में उन्हें गंदगी मिली|  उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि अधिकारी व कर्मचारी सुबह 10 से 1 बजे तक कार्यालय में जन सुनवाई के लिए मौजूद रहे।
सीडीओ नें बताया कि शासन की मंशा के अनिरूप सरकार की योजनाओं को जरूरत मंदों तक पंहुचाना और पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिक में है|