गंगा किनारे स्वच्छता अभियान के साथ हुई गांधी जयंती की शुभप्रभात

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरण उत्सव के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए गंगा नदी के किनारे पांचालघाट पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्वयं झाडू लगाकर किया श्रमदान। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया|
शुक्रवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह गंगा किनारे घाट पर मास्क एवं दस्ताने पहनकर विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक कलेक्शन अभियान में शामिल होंने पंहुचे| उन्होंने तकरीबन एक घंटे तक गंगा किनारे झाड़ू लगायी| इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के अभियान को चलाए रखने की अपील की | इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताये| सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एडीएम विवेक कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार, ईओ रविन्द्र कुमार, डीपीओ भारत प्रसाद, ग्राम सचिव सुधीर श्रीवास्तव आदि रहे|
15 होमगार्ड कुम्भ मेला पदक से सम्मानित
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में गाँधी जयंती पर तिरंगा फैराकर अधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़ाया| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने बीते कुंभ मेले में जनपद फतेहगढ़ से ड्यूटी पर प्रतिस्थापित 99 होमगार्ड्स को कुम्भ मेला पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिसमे से 15 होमगार्ड के जबानों को जिलाधिकारी नें कुम्भ मेला पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|
वीडियो गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीएम नें कोरोना वायरस बचाव तरीकों के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के साथ ही प्रदेश सरकार की ​उपलब्धियों, नीतियों व विशेष निर्णयों आदि के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित विडियों वैन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिषर से किया रवाना। यह बैन 15 दिन तक प्रचार-प्रसार करेगी|