पथराव और फायरिंग करने 63 पर जबाबी मुकदमा

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिन भूमि कब्जे के विवाद में दोनों पक्षों में जमकर विवाद के बाद पथराव और फायरिंग की दिल दहलाने वाली घटना हुई थी| पुलिस नें घटना में शामिल दोनों तरफ के 63 लोगों पर जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर में भूमि विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गये| जिसमे एक पक्ष प्रशांत कटियार पुत्र आदर्श कटियार नें मुकदमा 52 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया| जिसमेप्रशांत ने बृजेश शाक्य उनके भाई मुकेश शाक्य के खिलाफ दर्ज कराए गये मुकदमे में कहा कि उसकी बृजेश शाक्य आदि से पुरानी रंजिश चल रही है| बृजेश भूमाफिया है| बृजेश व मुकेश लगभग 50 अज्ञात लोगों को लेकर आये और जेसीबी से उसके खेत में अबैध कब्जा करने लगे| विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव कर दिया| फायरिंग व पथराव से कौशलेन्द्र शाक्य व पप्पू वाथम के घर के बिजली मीटर टूट गये| भीड़ एकत्रित होनें पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये | जिसमे पुलिस नें आरोपियों पर धारा 147, 148, 504, 506, 307 व 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
इसके साथ ही दूसरे पक्ष गोबिंद पुत्र रघुवीर निवासी खानपुर नें गोल्डी, प्रशांत कटियार पुत्र आदर्श कटियार निवासी खानपुर, टिंकू पुत्र सुभाष शाक्य, रजत, शिवम पुत्र अनिल, अनिल पुत्र लज्जाराम, गौरव पुत्र विनोद व चार अज्ञात साथियों के खिलाफ 147,148, 323, 504, 506, 307 व 336 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|