शटडाउन के चलते घंटो गुल रही बिजली , गर्मी नें किया बेहाल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली घर में नया परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) लगाये जानें के चलते शटडाउन लिया गया | जिससे लगभग साढ़े चार घंटे तक बिजली ना आनें से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा|
दरअसल बेवर रोड भोलेपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर नया 40 एमबीए का ट्रांसफार्मर (परिवर्तक) लगना था| जिसके लिये दोपहर लगभग दो 2 बजे से शटडाउन लिया गया था| दोपहर दो बजे से शाम लगभग 5:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा| जिससे घरों में भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे| साथ ही संस्थाओं में भी इंवर्टर डाउन होनें से कामकाज बाधित दिखा| लगभग साढ़े चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही | सप्लाई बहाल होनें पर लोगों नें राहत की साँस ली|
एक्सियन ट्रांसमिशन एसके श्रीवास्तव ने बताया 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर को नया लगाया गया है | जिसके चलते शटडाउन लिया गया था|