कालेज गई छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

CRIME POLICE जिला प्रशासन

लखीमपुर खीरी: 13 वर्ष की मासूम का साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के मामले कों अभी एक हफ्ता ही बीता है कि लखीमपुर खीरी में कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है। मंगलवार को सुबह छात्रा का शव गांव में तालाब के किनारे मिलने पर सनसनी फैल गई।
लखीमपुर खीरी के नीम गांव थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ एसपी सतेंद्र कुमार भी पहुंचे। छात्रा सोमवार को कॉलेज गई थी, देर शाम तक घर न लौटने पर घर के लोगों ने काफी खोज की। आज सुबह तालाब के किनारे शव मिलने के बाद उनके सब्र का बांध ही टूट गया।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा 12 की छात्रा का शव मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब के किनारे पड़ा मिला। छात्रा की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उसके शव की हालत देख कर दुराचार के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। छात्रा नीमगांव केा एक इंटर में कक्षा बारह की छात्रा थी और सोमवार किसी काम से अपने कॉलेज गई थी। शाम तक घर नही लौटी तब घर वालों तलाश किया और सूचना पुलिस को दी। नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक इंटर की छात्रा सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नीमगांव में अपने कालेज किसी काम से गई थी।
शाम तक जब वह वापस नहीं आई तो घरवालों ने उसकी तलाश की। सभी रिश्तेदारों के यहां फोन कर उसके बारे में जानकारी की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के उत्तर-पूरब घर से करीब दो सौ मीटर दूर खेत में मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार किए गए हैं। जिससे उसकी मौत हुई। सूचना पाकर नीमगांव पुलिस व सीओ मितौली मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जांच के बाद भी कुछ कह पाना संभव
सीओ मितौली सीतांशु कुमार ने बताया कि छात्रा का शव बरामद हुआ है। छात्रा सोमवार को अपने कालेज गई थी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है। सभी पहलुओं पर जांच के बाद ही वारदात के बारे में कुछ कह पाना संभव है।
हफ्ता पहले पहले एक और वारदात
लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक 13 वर्षीया मासूम से दुष्कर्म व हत्या का मामला अभी शांत भी न हुआ था कि एक और वारदात से पुलिस महकमे में बड़ी खलबली मची है।