नीव करोरी मंदिर का होगा सुन्दरीकरण व मुख्य मार्ग से हटेगा अतिक्रमण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें नीवकरोरी मंदिर का सुन्दरीकरण कराने और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिये है|
मंगलवार को सीडीओ के साथ विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य नें स्वर्ग उधान संकिसा एवं वन चेतना स्थल का निरीक्षण किया| इसके साथ ही साथ मौके पर सफाई के लिए गैंग बनाकर सफाई कराई जाने को निर्देशित किया|  सीडीओ नें मोहम्मदाबाद के ख्यातप्राप्त बाबा नीवकरोरी धाम का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा कि जल्द मंदिर का सुन्दरीकरण होगा| जिस पर विचार चल रहा है| इसके साथ ही उन्हें मन्दिर आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी अतिक्रमण मिला| जिसे देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की|  उन्होंने मंदिर आने वाले मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही होगा|