दूसरे प्रदेशों से आये सैकड़ो यात्री बिना जाँच के चले गये घर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है| जिसके बाद दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग जनपद पंहुचने के बाद बिना जाँच के ही अपने घरों को रवाना हो गये|
शुक्रवार दोपहर 3:50 बजे रोडवेज की एटा डिपो की कई बसें यात्रियों को लेकर बस अड्डे पहुंची| यहां पर बिना किसी जांच के सभी यात्रियों को उतार दिया गया| बस आने की सूचना होने के बावजूद किसी भी यात्री की थर्मल चेकिंग भी नहीं कराई। शासन की उदासीनता के चलते किस तरह सैकड़ों लोग जिले में प्रवेश कर गए|  जिनके स्वास्थ्य के बारे में किसी को भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। बस में जिले के अलावा हरदोई व कन्नौज जिलों के भी लोग शामिल थे।
बस के परिचालक ने बताया कि एआरएम के निर्देश पर वह एटा से सवारी लेकर फर्रुखाबाद के लिए आया था। रास्ते में 10 सवारियां अलीगंज व कायमगंज में उतर गई। शेष सवारियों को लेकर वह फर्रुखाबाद आ गया। बस अड्डे पर आई बस से उतरे यात्रियों की पड़ताल करने के लिए कोई भी अधिकारी बस अड्डे पर मौजूद नहीं था। बस यहां से एटा की सवारियों को लेकर वापस एटा लौट गई। बस से उतर यात्री अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते रहे। वहीं कुछ यात्री पैदल ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।