रेपिट एक्शन टीम ने चौक पर कोरोना मरीज का किया डेमों

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके तहत अपनी तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रेपिट एक्शन टीम ने कोरोना के संदिग्ध मरीज को ले जाने का डेमों किया ।
नगर के चौक बाजार पर एक युवक को कोरोना संक्रमित बनाकर बिठाया गया। जिसके बाद सूचना स्वस्थ्य विभाग को दी गयी। सूचना पर कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल लाने और उनका इलाज कराने के लिये बनी रेपिट एक्शन टीम चौक बाजार पर एम्बुलेंस के साथ पँहुची।टीम में शामिल डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ० नौशाद, डॉ०अंजुमन, सीएमओ कार्यालय के लिपिक ऋषि तिवारी, जिला प्रभारी एम्बुलेंस सौरभ व अंकित तिवारी की टीम ने  उसे तत्काल पँहुच कर उठा लिया और उसे अपने साथ ले गये।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जिस समय टीम डेमो कर रही थी उस समय कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और लिख दिया की चौक पर एक कोरोना संदिग्ध मिला। लेकिन जिला प्रशासन वीडियो को लेकर सख्त है। लोहिया के ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि टीम ने डेमों किया है। कोई संदिग्ध नही मिला है।