फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेलव जिला जेल का मंगलवार को जिला जज ने डीएम व एसपी के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। करीब दो घंटे के निरीक्षण के बाद जिला जज ने जेल अधीक्षक को जेल में बंदियों को मिलने वाली जरूरी व्यवस्था मुहैया कराने के साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
जिला जज जय श्री आहूजा के साथ ही डीएम मोनिका रानी और एसपी डॉ० अनिल मिश्रा ने सेन्ट्रल जेल व जिला जेल में त्रैमासिक निरीक्षण किया| जिला जज के साथ मौजूद अधिकारियों ने कारागार के सभी बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से भी पूछताछ की। बंदियों से खाने-पीने के बारे में जानकारी लेने के बाद जिला जज ने जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी व जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। जिला जज ने अभिलेखों की भी जांच की। करीब दो घंटे के निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी जेल से वापस लौटे।
जिलाधिकारी ने जेएनआई को बताया कि निरीक्षण में बंदियों समस्याओं के सम्बन्ध में जानने का प्रयास किया गया| जिसके अवश्यक निर्देश जेल अधीक्षक को दिये है|