फर्रुखाबाद: चतुर्थ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे माहौल में ओम का स्वर गूंजा| इसके साथ ही योग के वातावरण में रोग से मुक्त रखने के आसन बताये गये| बच्चे, बुजुर्ग, अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने रोगों को खत्म करने के इस महा आहुति में शामिल हो इतिहास बनाने का प्रयास किया| इस दौरान कहा गया की आज ज्यादातर रोग-बीमारियां हमारी गलत जीवनशैली का ही परिणाम हैं| हम जीवन में योग को शामिल कर इसे स्वस्थ एवं सुंदर बना सकते हैं|
फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में आयोजित योगाभ्यास एवं युवा सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र के साथ कराया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत ने पंहुचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी व विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके साथ सभी योगाभ्यास में शामिल हुए| योगाचार्ज डॉ० पंकज शर्मा ने सभी को योगाभ्यास कराया|
इसके साथ ही नावासन, कोणासन, पादोत्तानासन, सेतुबंधासन, पवन मुक्तासन, हलासन, भुजंगासन, शलभासन, अर्द्धमत्स्येन्द्रासन, जानुशिरासन, सुप्त वज्रासन, गोमुखासन, शशांकासन, हलासन, मत्स्यासन, उड्डियान बंध, शंख प्रक्षालन और सर्वांगासन,त्रिकोणासन, शवासन,गोमुखासन, शशांकासन, पादअंगुष्ठासन, सुखासन, भुजंगासन, शलभासन पादोत्तानासन और मकरासन,मार्जरीआसन, जानुशिरासन, अधोमुख श्वानासन, पश्चिमोत्तानासन, उत्तानपादासन, नौकासन, भुजंगासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, सर्पासन, पवनमुक्तासन, मकरासन, कपाल भारती, अनुलोम विलोम आदि कई का अभ्यास कराया और कई के विषय में जानकारी भी विस्तार से दी| वही अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों को योग की पुस्तक भी भेट की गयी|
योगाचार्य ने कहा कि प्रतिदिन अपने जीवन में योग को शामिल करे| जिससे की तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहेंगे| इस दौरान एसपी अतुल शर्मा,एडीएम गुलाब चन्द्र,सीडीओ अपूर्वा दुबे, एसडीएम सदर अजीत सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० मधु रंजन सक्सेना, यूनानी अधिकारी डॉ० शैलेन्द्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र जैन,बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री विमल कटियार, आदित्य वाथम, सूचना विभाग के सुरजीत कुमार व विभिन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि शामिल हुए|