अबैध बसूली के पैसे न देने पर शिक्षक का वेतन रोका!

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) भ्रष्टाचार मुक्त समाज का नारा देकर सुबे में आयी योगी सरकार का असर उनके ही सरकारी महकमे में किस तरह है इसकी यह छोटी सी बानगी है | समाज को नयी दिशा देने बाला शिक्षा विभाग ही भ्रष्टाचार के मामले में कंठ तक डूबा है लेकिन मामले उजागर न हो पाने से कोई कार्यवाही नहीं हो पाती |

विकासखंड राजेपुर के पूर्व माध्मिक विद्यालय हरसिंहपुर गहलवार के हेडमास्टर जय प्रकाश ने अपने ही एबीआरसी पर अबैध बसूली के गंभीर आरोप लगाए है जयप्रकाश ने की गयी शिकायत में कहा गया है किएबीआरसी विश्राम सिंह आज तक मेरे विधालय में नहीं आये है इसके बाद भी एसएममसी खाते में आयी बिभिन्न मदों की विधालय सम्बन्धी धनराशि में से दो हजार रूपए बतौर रिशपत मागी थी न देने पर बीएसए को गलत आख्या दे दी |जिससे उसका वेतन बीते 23 नबम्वर 2017 को बीएसए ने रोंक दिया|

मामले के बाद आलाधिकरियो से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| शिक्षक नेता भूपेश पाठक ने बताया कि यदि शिक्षक का शोषण हुआ है तो इसकी लड़ाई लड़ी जायेगी| आलाधिकारीयों से मिलकर समस्या का हल निकाला जायेगा|