कोतवाली गेट पर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष व कोतवाल भिड़े

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

snjiv-mishraa-babubiफर्रुखाबाद: बीती रविवार की देर शाम को आवास विकास में फायरिंग के आरोप में पकड़े गये एक दर्जन व्यापारियों के पुत्रो की पैरवी में गये व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी और शहर कोतावाल अजीत सिंह में जमकर विवाद हो गया| जिसके बाद मौके पर पंहुचे व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के बीच बचाब के बाद सभी व्यापारी बैठकर वार्ता करने को राजी हुये|

आवास विकास चौकी पुलिस को सूचना मिली की कालोनी के एक अस्पताल के पास फायरिंग हो गयी है| जिस पर आवास विकास चौकी इंचार्ज नरेन्द्र गौतम मौके पर पंहुचे उन्होंने मोबाइल से कोतवाली में सूचना दी| कुछ देर बाद कोतवाली से भी फ़ोर्स पंहुच गयी| पुलिस मौके से एक दर्जन व्यापारियों के पुत्रो को पकड़ लिया और कोतवाली के हबालात में बंद कर दिया| घटना की सूचना मिलने पर बीती देर रात लगभग 11 बजे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा (बॉबी) व राजू गौतम पकड़े गये युवको के परिजनों के साथ कोतवाली में पैरबी करने पंहुचे| मौके पर उन्होने आवास विकास चौकी इंचार्ज नरेन्द्र गौतम मिले जिनसे उन्होंने पकड़े गये युवको को निर्दोष बताकर छोड़ने की शिफारिश की| दरोगा गौतम ने कहा कि इस सम्बन्ध में कोतवाल अजीत सिंह ही निर्णय लेंगे|

इतना सुनते है व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये और कोतवाली गेट पर धरने पर बैठे गये| कोतवाली पर व्यापरियों के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही कोतवाल अजीत सिंह भी मौके पर अपनी जीप से पंहुचे| जीप आते ही व्यापारियों ने उन्हें रास्ता दे दिया| कोतवाल जीप अन्दर खड़ी कराकर गेट पर आये और व्यापरियों से गेट पर धरना देने पर आपत्ति की| जिस कर उनका संजीब मिश्रा (बॉबी) से विवाद होने गया| संजीव मिश्रा ने गेट से ना हटने की चेतावनी दी| जिस पर कोतवाल ने कहा कि सभी को केबल 15 मिनट का समय दे रहा हूँ यदि नही हटे तो पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी|

इसी बीच व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ भी मौके पर आ गये और उन्होंने बीच बचाब कर कार्यालय में बैठकर मामले में बातचीत करने को कहा जिसके बाद व्यापारी मौके से हटे| बाद मेर सीओ सिटी के निर्देश पर पकड़े गये सभी युवको को पुलिस ने छोंड दिया |