बॉबी ने ददुआ को दी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की धमकी!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

snjib-mishraa-daduadaduaa-akotvalफर्रुखाबाद: पकड़े गये फायरिंग के आरोपियों की पुलिस के साथ हुई पंचायत के दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी व व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ में भी कहा सुनी हो गयी| जिस पर संजीब मिश्रा ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंने की धमकी दे दी और मौके से चले गये| बाद में पुलिस ने व्यापारियों की काफी देर खिचाई करने के बाद आरोपीयों को छोड़ दिया|

कोतवाली गेट पर हुई झड़प के बाद व्यापारी संजीब मिश्रा और ददुआ के नेतृत्व में कोतवाल के कार्यालय में पंचायत करने के लिये बैठे| वंहा भी कोतवाल और संजीब मिश्रा के बीच कहासुनी हुई| इसी बीच ददुआ ने कोतवाल अजीत सिंह का पक्ष लेते हुये संजीब मिश्रा को शांत करने के लिये कहा| इतना सुनते ही बॉबी मिश्रा उखड़ गये और उन्होंने सभी के साथ ददुआ से कह दिया कि आप इस तरह की बात मत करे पुलिस ने जिन युवको को पकड़ा है वह निर्दोष है|

इस लिये उन्हें पुलिस छोड़ने की जगह और विवाद पैदा कर रही है| इतना कहते ही उन्होंने ददुआ से कहा कि आप परेशान ना हो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा|| यह कहकर पंचायत बीच में ही छोंडकर बॉबी मौके से चले गये| बाद में पंहुचे सीओ सिटी आलोक कुमार ने व्यापारियों से काफी देर तक वार्ता की और सभी के बाइको के कागज चेक करने के बाद छोड़ दिया| व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी ने जेएनआई को फोन पर बताया कि उन्होंने गुस्से में होने के कारं इस्तीफा देने की बात कह दी थी| उनके और ददुआ के बीच कोई भी विवाद नही है और ना ही वह पद से इस्तीफा दे रहे है|