बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को दौड़ाकर मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

knp-murder1कानपुर: बर्रा इलाके में मंगलवार को देर रात 12 साल के बच्चे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। बुधवार को हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बर्रा थाने के एसओ तुलसीराम पांडेय के मुताबिक, पुलिस को शराबियों पर शक है। मामले की जांच की जा रही है।

– इलाज के दौरान पुलिस ने बच्चे का बयान लिया था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात वह शौच के लिए गया था।
– इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे पीटने लगे। उसने बचकर जब वह भागने लगा, तो उसे गोली मार दी गई।
क्या है पूरा मामला?

– मूलरूप से छत्तीसगढ़ निवासी पीलालाल अपने परिवार के साथ बर्रा के हेमंत विहार में रहता है।
– मृतक के पिता पीलालाल के मुताबिक, “हीरालाल हाईवे के किनारे शौच के लिए गया था।तभी कुछ लोगों ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया था।”
– उन्होंने बताया, “बेटा जहां शौच के लिए जाता था, वहां पर कई लोगों का अड्डा जमाकर रहते थे। वे वहां शौच के लिए मना करते थे।” मृतक के पिता ने उन लोगों पर शक जाहिर किया है।
– हीरा को पीठ में गोली लगी थी। राहगीरों ने उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।
घर में नहीं है शौचालय
– पीलालाल का परिवार प्रभु तिवारी के मकान में रहता है, लेकिन घर में शौचालय नहीं होने के कारण पूरे परिवार को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
– इलाकाई लोगों ने बताया कि हीरालाल गंभीर हालात में हाईवे की तरफ से भागता हुआ रामजानकी मंदिर के बाहर चबूतरे पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिवार को दी थी।