कृत्रिम हाथ, पैर पा दिव्यांगों के खिले चेहरे, कहा-इससे खुशी का पल और नहीं हो सकती

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कृत्रिम अंग ही सही पर दिव्यांगों के चेहरे खिले हुए थे। किसी का पैर लगाया जा रहा था तो किसी का हाथ। मौका था एसएन साध ट्रस्ट के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का।
शहर के एनएकेपी डिग्री कालजे के सामने आयोजित नि:शुल्क दिव्यांग शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ| मंगलबार शिविर के तीसरे और समापन के दिन भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा| शिविर में जनपद के साथ हरदोई, शाहजहांपुर, मैनपुरी,अलीगंज, एटा के दिव्यांग पंहुचे|
ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध व चमकेश साध ने कहा कि हम लोगो का अब ये ही उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा कैसे सेवा कार्यों को और बढ़ाया जाए इसी के साथ शिविर के सेवा कार्य में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। 1991 से लगातार यस. एन. साध, ट्रस्ट द्वारा ऐसे दिव्यांग शिविर निरन्तर लगाये जा रहे हैं| संयोजन समाज सेवी डॉ. रजनी सरीन द्वारा किया जा रहा है| डॉ. कार्तिकेय सिंह (फिजिशियन) ने पेट से संबंधित समस्या से जूझ रहे मरीजों को अपनी सेवाए प्रदान की और उनको दवाईयां ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क वितरण की गई। दिल्ली से शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने आये मधु साध, उनकी पुत्री प्रिया साध व दामाद रितेश साध, राहुल साध, लकी साध, अमर साध, रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय,राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध आदि रहे|
यह दिव्यांग उपकरण किये वितरित
कृत्रिम हाथ -10, व्हीलचेयर- 14, छड़ी- 15, ट्राई साइकिल-12, कैलिपर- 38
कृतिम पैर- 28, वैशाखी-18, वॉकर-12, जूते- 30, कान की मशीन- 85