बूथ कैप्चरिंग के प्रयास में पथराव, फायरिंग, महिला सहित कई जख्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION POLICE Politics

uppफर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) देर सबेर ही सही लेकिन मोहम्दाबाद ने मतदान के अंतिम कुछ समय में अपना असर दिखा दिया| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनौडा ईश्वरी में एक प्रत्याशी के पति ने कई राउंड फायरिंग कर बूथ को कब्जाने का प्रयास किया| इसी दौरान हुये जमकर विवाद में पथराव भी किया गया| जिसमे एक मतदाता महिला चुटहिल हो गयी|

सनौडा ईश्वरी से डॉ० रामकुमार की पत्नी रीना देवी चुनाव मैदान में है| वही विरोधी पक्ष से रक्षपाल यादव प्रत्याशी है| बुधवार को हुये चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान रक्षपाल की पत्नी शकुंतला अपने साथ तकरीबन एक दर्जन महिलाओ को लेकर मतदान करने पंहुची| जिस पर डॉ० राजकुमार ने विरोध कर दिया| उन्होंने महिलाओ का वोट फर्जी बताया| जिस पर विवाद की स्थित बन गयी|

कुछ देर में ही विवाद ने बड़े तनाव की स्थित पैदा कर दी| प्रत्याशी रक्षपाल की पत्नी शकुंतला ने आरोप लगाया कि रीना देवी के ससुर बलिस्टर सिंह ने पीटासीन अधिकारी को पैसे देकर फर्जी मतदान करा रहे थे| शकुंतला ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी प्रत्याशी पति राजकुमार शर्मा ने कई राउंड फायर किये| जिससे भगदड मच गयी| पथराव में शकुंतला देवी के साथ मतदान करने आयी महिला 60 वर्षीय रामवती पत्नी बाबूराम व खुद शकुन्तला देवी चुटहिल हो गयी| घटना की सूचना पुलिस पुलिस अधीक्षक को दी गयी| पुलिस अधीक्षक उस समय कोतवाली मोहम्दाबाद में बैठे हुये थे| उन्होंने मौके पर फ़ोर्स के साथ स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव को भेजा| पुलिस के पंहुचने पर सभी आरोपी खिसक गये| आरोप है कि राजकुमार शर्मा ने एक बस कही बाहर से मतदाता बुलाकर उसने फर्जी वोट भी डालवाये| बूथ को कब्जा करने का प्रयास किया|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि फायरिंग बूथ कजे बाहर हुई है| इस लिये तहरीर मिलने पर कार्यवाही करायी जायेगी| फायरिंग में कोई चुटहिल नही हुआ|