राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

bsa bhgvat ptelफर्रुखाबाद:बढ़पुर व्लाक के गांव मसेनी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर को किया गया था| जिसमे राजकीय बालिका इंटर कालेज की 25 छात्राओं ने हिस्सा लिया| सोमवार को 12 बजे इसके समापन का आयोजन प्राथमिक विधालय मसेनी में किया गया|

राजकीय बालिका इंटर कालेज ने इस शिविर में मसेनी गांव में अनपढ़ लोगो को साक्षर वनाने के लिए छात्राओं ने पढ़ाया साथ में गांव में सफाई कैसे रखी जा सकती है| उसके लिए खुद सफाई करके लोगो को दिखाया| स्वास्थ्य के सम्बन्ध में हम कैसे स्वस्थ रहे सकते है पर्यावरण को दूषित होने से बचाना,टीकाकरण के फायदे,और घरो में जो चीजे ख़राब हो जाती है| उन्हें कैसे दोवारा इस्तेमाल किया जा सकता है|यह सभी छात्राएं कक्षा 11 में पढ़ती है| इस शिविर में केवल 11 ,12 कक्षा की छात्राएं भाग ले सकती है|

समापन के मौके पर आरती, अलका ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया| इस मौके पर जिला विधालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव के लोगो को नई-नई जानकारिया मिल जाती है| कार्यक्रम के दौरान जीजीआइ सी की प्रधानाचार्य मीना यादव,राजकीय बालक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके सिंह निर्मला यादव शिविर प्रभारी, संघमित्रा भास्कर सह प्रभारी, मसेनी गांव के प्रधान हर्षबर्धन कटियार,सर्वेश शाक्य, नम्रता पाण्डेय,कन्या प्राथमिक विधालय की प्रधानाचार्य नीलम कटियार आदि लोग मौजूद रहे|