वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भी ‘आप’ की चर्चा

Uncategorized

aap logoदावोस: स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हुए 44वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भी भारतीय राजनीति की चर्चा हो रही है। कारोबारी जगत बेहद संजीदगी के साथ देश में हो रही सियासी घटनाओं पर नजर रखे हुए है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का उदय हो या फिर पूरे देश में नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की लड़ाई, देश के दिग्गज कारोबारी हर सियासी खबर पर बारीक नजर रख रहे हैं।
[bannergarden id=”17″]
दावोस में मौजूद सीएनबीसी टीवी 18 ने गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज और कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक से देश के सियासी माहौल पर बात की। आदि गोदरेज के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने सियासी गलियारे में हलचल जरूर मचाई है, लेकिन लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त मिल सकती है। वहीं उदय कोटक का कहना है कि कारोबार जगत देश में स्थायी सरकार का हिमायती है।

[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी विश्व आर्थिक मंच एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जहां दुनिया भर के बड़े नेता, दिग्गज कारोबारी, बुद्धिजीवी और पत्रकार जुटते हैं और विश्व के समक्ष मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करते हैं। और उसी के मुताबिक भविष्य की रणनीतियां तय करते हैं। इस बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की थीम है- द रीशेपिंग और द वर्ल्ड- कॉनसीक्वेंसेज फॉर सोसयटी, पॉलिटिक्स एंड बिजनेस। इस दौरान दुनिया में छाई आर्थिक मंदी पर बहस हो रही है।
[bannergarden id=”11″]
स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हुए 44वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दुनिया भर के 40 राष्ट्राध्यक्षों समते 300 नेता शिरकत कर रहे हैं। साथ ही दुनिया भर के 1500 से ज्यादा उद्योगपति भी फोरम में शामिल हो रहे हैं। भारत की ओर से वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री कमलनाथ, उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया फोरम में शामिल हो रहे हैं। जबकि रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, टाटा समूह के साइरस मिस्त्री, विप्रो के अजीम प्रेमजी, भारती समूह के सुनील भारती मित्तल, हीरो मोटो के पवन मुंजाल, गोदरजे के आदि गोदरेज और कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक समेत करीब 100 कारोबारी भारतीय दल का हिस्सा हैं।