खेलकूद प्रतियोगिता में बीरपाल, सुधा, शिवम व लक्ष्मी ने बाजी मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं की ब्लाक बढ़पुर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम भगवान दीन वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में बढ़पुर ब्लाक के बीरपाल, सुधा, शिवम व लक्ष्मी ने प्रथम स्थान पाकर अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया।

विकासखण्ड बढ़पुर की खेलकूद प्रतियोगिता में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त मिलाकर कुल 48 जूनियर विद्यालयों के छात्र छात्राओं व 40 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवानदीन वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस दौरान मूक वधिर छात्रों ने देश भक्ति गीत ‘‘सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं’’ पर लोगों के आंखों में आंसू भर आये। अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो धार्मिक गीत गाकर श्राताओं को भाव विभोर कर दिया।

इस दौरान एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही खिलाड़ियों में सहयोग व सामाजिकता की भावना का विकास होता है। छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए खेलकूद अति महत्वपूर्ण हैं।

खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़पुर ब्लाक में 100 मीटर दौड़ लड़कों में वीरपाल प्रथम व लड़कियों में सुधा ने प्रथम स्थान पाकर दर्शकों की वाह वाही लूटी। 200 मीटर दौड़ बालक में शिवम व बालिका में लक्ष्मी ने पहला स्थान पाकर बाजी मारी। लम्बी कूद बालकों की प्रतियोगिता में आशीष व बालिका में लता प्रथम आयी। वहीं नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्रों की 50 मीटर दौड़ में बालकों में आजाद व बालिकाओं में राधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।