अवैध फीस बसूली के विरोध में छात्रों का पुनः प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अवैध फीस बसूली की वापसी न होने से गुस्साए सिटी पब्लिक स्कूल बीएड के सैकड़ों छात्राओं ने आज पुनः तीसरे दिन ही जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दे दिया|

इस आन्दोलन में राजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र भी शामिल हो गए| स्थित की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने तीन घंटे के अन्दर मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट तलब की है|

आज सिटी पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बीएड छात्र आन्दोलन करने जिला मुख्यालय पहुंचे| आनन्-फानन में पुलिस व पीएसी बल ने गुस्साए छात्रों की जिलापूर्ति कार्यालय के सामने घेराबंदी कर ली|

छात्रों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगते हुए फ़ोर्स के साथ धक्का-मुक्की की और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए| छात्रों ने नगर मजिस्ट्रेट को देखते ही उनके विरुद्ध भी नारे लगाए| छात्रों ने आरोप लगाया कि नगर मजिस्ट्रेट का बेटा भी बीएड कर रहा है वह कालेज के प्रवन्धक का समर्थन कर रहे हैं उनसे न्याय की कोई उम्मीद नहीं हैं|

सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी, दीपक द्विवेदी आदि अनेकों अधिवक्ता छात्रों के समर्थन में पहुँच गए| जिन्होंने जिलाधिकारी से भेंटकर छात्रों की मांग को जायज बताते हुए न्याय दिलाये जाने की वकालत की| डीएम ने उपजिलाधिकारी रवींद्र वर्मा को तीन घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा| उनके सहयोग के लिए मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय को भी लगाया गया| छात्र मजिस्ट्रेट जांच के इतजार में डटे रहे|