गाजेबाजे के साथ शिव गौरी के लाल की विदाई

Uncategorized

matki phod फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विघ्नहर्ता भगबान श्री गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन को निकली शोभायात्रा में शनिवार को अबीर गुलाल की जमकर होली खेली गई| भक्तो ने डीजे की धुन पर खूब न्रत्य किया|

गुमटी महादेव में स्थापित गणेश प्रतिमा की शोभ यात्रा में हजारों की संख्या में लोग इखट्टे हुये| इस मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में तीन टीमों ने भाग लिया| लेकिन दस हजार के इनाम के इस कार्यक्रम में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली बाद में कमेटी के पदाधिकारी रामू शैनी ने मटकी फोड़ी भू विसर्जन यात्रा के मौके पर मटकी फोड़| प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चौहट्टे पथम चौहट्टे दिव्तीय मो.दलमीर खां ने भाग लिया|

इस मौके पर चेयरमैन विजय गुप्ता, एसओ कुलदीप दीक्षित, बालाजी, जोगराज, नीलू यादव, श्याम मिश्रा ,रामू राजपूत,विवेक शर्मा,के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे