सोमनाथ पर महाभारत, जंग से मिले केजरीवाल

Uncategorized

Somnath Bhartiनई दिल्ली: युगांडा की महिलाओं से बदसलूकी और विपक्षियों पर बदजुबानी के आरोप में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी-कांग्रेस,दिल्ली महिला आयोग ने सोमनाथ के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। विवाद के मद्देनजर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ आप नेता संजय सिंह भी थे। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने मीडिया को सिर्फ इतना बताया कि ये रुटीन मुलाकात थी जो हर हफ्ते होती है।

[bannergarden id=”8″]
उधर, सोमनाथ के मसले पर आज कांग्रेस और बीजेपी के नेता उपराज्यपाल से मिल रहे हैं। दोनों दल नजीब जंग से सोमनाथ का इस्तीफा लिए जाने की मांग करेंगे। कांग्रेस के तेवर तो इस कदर तल्ख हैं कि वो सोमनाथ के मुद्दे पर समर्थन वापसी की धमकी तक दे रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर लवली का कहना है कि सोमनाथ से इस्तीफा लिया जाए, अन्यथा पार्टी समर्थन पर दोबारा विचार करेगी।

विवादों में घिरे कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि आम आदमी पार्टी के अहम सदस्यों की ओर से भी सोमनाथ पर सवाल दागे जा रहे हैं। मालवीय नगर के खिड़की एक्टेंशन में युगांडा की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तो सोमनाथ निशाने पर हैं ही, बीजेपी नेता अरुण जेटली और वकील हरीश साल्वे के लिए इस्तेमाल अभद्र भाषा को लेकर भी सवालों के घेरे में हैं।
[bannergarden id=”11″]
अपनों ने उठाए सवाल

खुद आप नेता और वकील राहुल मेहरा ने सोमनाथ के रवैये और उनकी भाषा को लेकर सवाल उठाए हैं। मेहरा ने कहा कि अरुण जेटली और हरीश साल्वे पर सोमनाथ की टिप्पणी पूरी तरह गलत है। अच्छा आदमी वही है जो स्वीकार करे कि उसने गलती की है। महान शख्स की यही पहचान है कि वो उस बात पर माफी मांगे जो उसे नहीं कहनी चाहिए थी। मैं कांग्रेस और बीजेपी से इस तरह की उम्मीद नहीं रखता, लेकिन मैं अपनी पार्टी और अपने लोगों से ऐसी उम्मीद रखता हूं।
[bannergarden id=”17″]
इससे पहले आप के सदस्य कैप्टन गोपीनाथ भी सोमनाथ भारती के रवैये पर सवाल उठा चुके हैं। उधर, पार्टी अब तक भारती को बचाव में है और इस मामले पर उनके माफी मांगने के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि महिलाओं से बदसलूकी के मामले में भारती पर लगातार इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी सोमनाथ के बचाव में है। आप का कहना है कि जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि सोमनाथ भारती के बयान का हम समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए। जांच हो रही दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। जांच में दोषी पाया जाएगा तो समीक्षा करेंगे।