OBC शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को वर्ष 2011-12 में ओ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित हुआ है इसकी जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा ने आज पत्रकारों को दी|

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित नियम व शर्तों को पूरा वाले अभ्यर्थी ही प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे| प्रशिक्षण DOEACC से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा दिया जाएगा| उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिभावकों कि वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 25546.00 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 19884.00 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|

उन्होंने बताया कि जो पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वह अपना आवेदन पत्र 15 जून तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें|