बगैर हेलमेट पेट्रोल! जितना चाहो उतना लो यार

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बगैर हेलमेट पेट्रोल न देने का सरकारी फरमान का यहां कोई असर नहीं है। जितना चाहें उतना पेट्रोल मिल जाएगा। सरकार का निर्देश है कि पंप संचालक बगैर हेलमेट दो पहिया वाहनों के चालकों को किसी भी दशा में पेट्रोल नहीं दें। यह निर्देश पहली नवंबर से ही प्रभावित हो गया है। जेएनआई टीम ने सोमवार को कई पंपों का जायजा लिया। हर जगह धड़ल्ले से बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक पहुंचते थे और पेट्रोल लेकर चलते बनते थे। उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि परिवहन मंत्री ने अपने महकमे तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पेट्रोल पम्प मालिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित करायें कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पों से पेट्रोल नहीं दिया जाए। अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट लगाये बगैर दोपहिया वाहन ना चलाने दें। उन्होंने प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए सभी प्रकार की बसों, ट्रकों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रोशनी डालने पर चमकने वाला टेप, बैक लाइट और रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करने के आदेश भी दिये और कहा कि इसका पालन नहीं होने की स्थिति में सम्बन्धित वाहनों का चालान किया जाए।

लेकिन जनपद के अधिकांश पेट्रोल पम्प मालिक नियमों को ताक पर रखकर बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दे रहे हें। जेएनआई टीम द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पेट्रोलपम्पों पर देखा कि बगैर हेलमेट लोग आये और उन्होंने पेट्रोलपम्प पर रुपये थमाये, जितना चाहा उतना पेट्रोल डलवाकर चलते बने। वहीं पुलिस प्रशासन ने अब तक पेट्रोल पम्प मालिकों पर सख्ती बरतने जैसी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं ली है। जिससे खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रहीं हैं।