जिला पंचायत में यादवों का दबदबा, लोधी दे सकते हैं टक्कर !

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत के नतीजे चौकाने वाले आये हैं| जातिगत व् पार्टी के आधार पर समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम हो गया है| जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सौभ्ग्यवती के पति मुकेश राजपूत व् उनका बेटा अमित राजपूत, सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव उर्फ़ लव, बसपा एवं व्यापरी नेता संजीव मिश्रा बाबी आदि प्रमुख प्रत्याशी बुरी तरह चुनाव हार गए हैं|

जनक्रांति पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश राजपूत के लिए यह खुशी की बात है कि उनकी पत्नी सौभाग्यवती राजपूत लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गयीं| समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्रग्पाल सिंह यादव बाबी, कायमगंज के सपा नेता रामप्रकाश उर्फ़ कल्लू की पत्नी गुड्डी, डॉ अनीता यादव, रावेन्द्र सिंह यादव उर्फ़ चुन्नू, ग्रीश यादव तथा सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी मंजुलता यादव सहित 6 यादव चुनाव जीत गए| उधर कई विद्यालयों के प्रबंधक के पुत्र रोहिताश वर्मा, सभासद राजन राय जौली की पत्नी रीता, आलू आढ़ती रामविलास राजपूत, सहित 4 लोधे राजपूत पहली बार जिला पंचायत में पहुँच गए|

दलितों में चंद्रमुखी कठेरिया, सिया देवी अहिरवार एवं पवन कुमार, ममता माथुर सहित ४ दलितों को पहली बार आरक्षण के कारण जिला पंचायत की कुर्सी नसीब हुयी है| जातिगत आधार पर प्रमोद कटियार, अतुल गंगवार, अभय प्रदीप गंगवार तीन कुर्मियों ने बाजी मारी है| ठाकुरों में आदित्य राठौर का माँ निर्मला देवी व ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ़ घुन्नू, तथा अल्प संख्यकों में तहसीन सिद्दीकी, मिराज खा दो-दो लोगों का भाग्य चमका है| ब्राह्मणों में अकेले राघवेन्द्र मिश्रा नवीन भी जिला पंचायत जिला पंचायत पहुँच गए| शाक्य समाज की झोली में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य व बसपा नेता राहुल कुशवाह की माँ सरोजनी देवी ने २ सीटें डाल दी हैं|

जिलापंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती के अलावा नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी को दोबारा जिला पंचायत में जाने का मौक़ा मिला है|
जिलापंचायत की सामान्य सीट होने के कारण सपा नेता रामप्रकाश उर्फ़ कल्लू की पत्नी गुड्डी, मंजुलता यादव, सौभाग्यवती राजपूत, तहसीन सिद्दीकी के जिला पंचायती अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गयी है| उम्मीदवारों ने सदस्यों को खरीदने के लिए उनकी बोली लगानी शुरू कर दी है|