महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने में पति सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 1 नवम्बर की रात  चक्की दुकानदार दिनेश चौहान की पत्नी रीना संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गयी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतक रीना की मां की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
घटियाघाट निवासी दिनेश चौहान की पत्नी रीना चौहान का विवाह पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज झसी नगर निवासी वीरेन्द्र सिंह की पुत्री के साथ हुआ था। बीती १ नवम्बर की रात रीना कमरे के अंदर छत में लगे कुन्दे पर रस्सी से फांसी लगाकर लटक गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिस कमरे में रीना ने फांसी लगायी वह कमरा खुला हुआ था और मृतका का छोटा पुत्र चुन्ना पास ही रो रहा था। घटना की सूचना महिला के मायके पक्ष को दी गयी तो मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। बबाल होने के भय से पति को छोड़कर लड़की के सास ससुर के अलावा अन्य परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गये थे। जिसके बाद रीना के पिता वीरेन्द्र सिंह ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था।
रीना की मां सुधा भदौरिया निवासी झुसी नगला गुरसहायगंज कन्नौज की तहरीर पर पुलिस ने रीना के पति दिनेश चौहानए ससुर अमर बहादुर चौहानए सास बिट्टोए ननद सोनीए देवर अबधेश के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला धारा 306 के अन्तर्गत दर्ज कर लिया।

झोलाछाप डाक्टर पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद: बीती रात अमेठी जदीद निवासी झोलाछाप डाक्टर शहनवाज को कुछ युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। हालत गंभीर होने पर उसे फतेहगढ़ के एक प्राइवेट चिकित्सालय से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। घायल डाक्टर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

विदित हो कि  बिजली मिस्त्री फैजान हत्याकाण्ड के मुख्य अभियुक्त झोलाछाप डाक्टर शहनवाज को रविवार देर रात कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। शहनवाज बाइक से अपना मोबाइल रिचार्ज कराने जा रहा था तभी उसे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने घेर लिया था और उसके गोली मार दी। शहनवाज घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गया था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे और शहनवाज को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे फतेहगढ़ के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार न देखकर फतेहगढ़ से उसे रिफर कर दिया गया। बताते चलें कि अमेठी जदीद के बिजली मिस्त्री फैजान का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी थी। उसका शव पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में बरामद हुआ था। जिसमें शहनवाज को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। शहनवाज गत माह ही जमानत पर जेल से छूटा था। फिलहाल पुलिस घटना को फैजान हत्याकाण्ड से जोड़कर देख रही है। सोमवार को घायल शहनवाज के भाई अफसर खां पुत्र रुखसार खां निवासी अमेठी जदीद की तहरीर पर जान से मारने की नि