फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) लोक निर्माण विभाग के द्वारा कस्बे में अतिक्रमण हटानें की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है| जिसका चिन्हांकन किया गया जिससे जद में आने वाले मकान-दुकानों के मालिकों में खलबली मच गयी है|
मंगलवार को कस्बे में पीडब्लूडी के अवर अभियंता (जेई) अंकित सिंह पंहुचे| उन्होंने अधिकारियों के आदेश पर बीच सड़क से 22 मीटर जद में आनें वाले मकान, दुकान व अबैध निर्माण को चिन्हित किया| जेई नें बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर शासन से आदेश जारी किये गये है|
विदित है कि पूर्व में मीरा देवी व मिच्ची लाल को नोटिस दिया गया था । जिसपर राजनीतिक दबाब में अतिक्रमण नही हट सका था| लेकिन इस बार सभी का अतिक्रमण हटाया जा रहा है| तकरीबन 72 मकान दुकानअतिक्रमण की जद में आ रहे है| अतिक्रमण हटानें की खबर से उनकी नींद उड़ गयी है|