स्कूल बैन की गैस से मासूम छात्रों की हालत बिगड़ी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/नबावगंज) विधालय बच्चो को लेकर जा रही बैन की गैस निकलने से उसमे बैठे कई मासूम छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ गयी| ग्रामीणों का आक्रोश देख बैन का चालक मौके से खिसक गया| जिसके बाद मौके पर पंहुचे एसपी ने जाँच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिये|जिसके बाद विधालय के प्रबन्धक व चालक के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया|
कोतवाली कायमगंज ग्राम चंदुइया जयसिंहपुर वैभव नगर स्थित दफेदार ब्रह्मजीत इंटर कालेज की मारुती बैन से सुबह चालक लगभग 20 बच्चो को लेकर विधालय जा रहा था| जब वह थाना नबावगंज के अचरा मार्ग पर स्थित ग्राम बलीपुर पंहुचा तो ग्रामीणों को गैस रिसाब के कारण बच्चो की हालत बिगड़ने का पता चला| जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 के साथ ही दरोगा रामप्रकाश मौके पर आ गये| ग्रामीणों ने बच्चों को पानी आदि पिलाया| मामले की सूचना मिलने पर एसपी संतोष मिश्रा मौके पर आ गये| उन्होंने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये| जिसके बाद विधालय के प्रबन्धक रमेश यादव व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रजनेश कुमार चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|