प्रसब कक्ष में अंधेरा देख एसीएमओ खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नें सोमवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया| जहाँ प्रसब कक्ष में बल्ब ना होनें से उन्होंने नाराजगी जाहिर की|
सोमवार दोपहर में एसीएमओ डॉ० उमेश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में प्रसव कक्ष देखा, प्रसव कक्ष में बल्ब ना होने पर नाराजगी जताई। और बल्ब लगाने के निर्देश दिये| वही एक मरीज ने शिकायतकरते हुए कहा की उन्हें फार्मासिस्ट द्वारा बाहर से खासी का सीरप लाने के लिए कहा गया है| जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फार्मासिस्ट पर नाराजगी जताते हुए खांसी की दवा को अस्पताल से ही देने के लिए कहा। जिसके बाद प्रसाधन कक्ष देखा और ओपीडी देखी में अभिलेखों के साथ ही उपस्थित रजिस्टर भी देखा| एसीएमओ ने बताया सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित मिले| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेन बसेरा के लिए निर्देश दिए गए हैं। ढाई घाट मेले में एक फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मी मेले में मौजूद रहेंगे। और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अलाव की व्यवस्था ना होने पर भी नाराजगी जताई| प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० अभिजीत सिंह को कड़े निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी को एक पत्र देकर लकड़ी की व्यवस्था कराएं और अस्पताल में अलाव की व्यवस्था कराएं|