14 वें नि:शुल्क चिकित्सा महाशिविर का होगा आयोजन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे विभिन्य बीमारियों का नि:शुल्क इलाज दिया जायेगा|
एसएन साध ट्रस्ट की संयोजक डॉ० रजनी सरीन ने अपने लोहाई रोड आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 14 अक्टूबर को आयोजित होगा| जिसके लिये 13 अक्टूबर को साध चौकी व फैंसी हॉउस पर दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक पंजीकरण कराने होंगे| इस दौरान एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड,ईसीजी तथा विभिन्य प्रकार की बीमारियों से सम्बन्धित खून की जाँच नि:शुल्क होगी| इसके साथ ही शिविर में आने वाले लोगों को भोजन और चाय भी दिया जायेगा| उन्होंने बताया कि 1974 से लगातार प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को मरीजों को लोहाई रोड सरीन नर्सिंग में मुफ्त होता है|
राकेश साध ने बताया कि शिविर में लगभग 22 बीमारियों के चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे| साथ ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉ० वि हरिहरन,डॉ० सुशील जैन, डॉ० हर्ष भार्गवा, डॉ० सुदीप खन्ना आदि शामिल होंगे| शिविर में निशुल्क दवा भी उपलब्ध होगी| इसके साथ ही डॉ० शोभा सक्सेना, डॉ० उदय राज , डॉ० सुबोध वर्मा, डॉ० ओपी महेश्वरी, डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० गगन कैंडी, डॉ० एके गुप्ता, डॉ० युवराज सिंह आदि चिकित्सक शामिल थे| इस दौरान चमकेश साध, पूर्व चेयर मैंन शमसाबाद विजय गुप्ता, उदय कुमार आदि रहे|