बीएड में दाखिला व नम्बर बढवाने के चक्कर में ५९ हजार ठगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा से गौरव मिश्रा पुत्र ब्रजभूषण मिश्रा राजीव गाँधी नगर ने बीएड में दाखिला व नम्बर बढवाने के चक्कर में ५९ हजार रूपए ठग लिए जिसकी सुचना गौरव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ने कोतवाली पुलिस में की|

गौरव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ने बताया कि मेरी रेलवे रोड पे चश्मे की दूकान है तकरीबन दो वर्ष पूर्व मैंने माई कार से कार खरीदी थी जहाँ मेरी दोस्ती राजीव गाँधी निवासी गौरव मिश्रा से हो गयी| गौरव मेरे घर आने-जाने लगा जिससे मुझे गौरव पर भरोसा हो गया में अपनी पत्नी मोनिका को बीएड करने क चक्कर में था| इस बात की जानकारी जब गौरव पुत्र ब्रजभूषण मिश्रा को हुई तो उसने मुझसे बीएड में एडमिशन करवा देने की बात कही जिसको लेकर मेरी बात १ लाख से अधिक रूपए में तय हो गयी|

११ जून २०१० को मैंने ५९ हजार रूपए गौरव पुत्र ब्रजभूषण मिश्रा को दे दिए व गौरव ने और ६० हजार रूपए की मांग की जिसको मैंने हाल फिलहाल में देने से माना कर दिया| ५९ हजार रूपए मैंने चेक द्वारा गौरव पुत्र ब्रजभूषण मिश्रा को दिए थे जब पैसे देने के बाबुजूद भी मेरी पत्नी का नम्बर नही आया तो मैंने गौरव पुत्र ब्रजभूषण मिश्रा से पैसे मांगे जिसपर गौरव ने पैसे देने पर आना कानी करने लगा जिससे धीरे-धीरे डेढ़ वर्ष का समय बीत गया| थक हार कर गौरव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को सुचना दी पुलिस ने एफ०आई०आर दर्ज कर ली|