कानपुर विश्‍वविद्यालय की परीक्षाएं टलीं- 8,9 व11 की संशोधित हुई स्कीम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनीवर्सिटी की 8 मार्च से शुरू हो रहीं परीक्षायें शिक्षकों के परीक्षा बहिष्कार के चलते तीन दिन आगे बढ़ा दी गयी हैं। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी यूनीवर्सिटी की बेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

विदित हो कि अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा पहले से ही मांगों को लेकर यूनीवर्सिटी परीक्षा बहिष्कार की घोषणा कर दी गयी थी। जिससे यूनीवर्सिअी परीक्षाओं पर संकट के बादल पहले से ही मड़रा रहे थे। लेकिन यूनीवर्सिटी प्रशासन की ओर से शिक्षकों के बहिष्कार को उग्र देखते हुए 8 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है।

विश्वविद्यालय बेबसाइट पर अपलोड संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 8, 9 व 11 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को आगे की तिथियां दी गयी हैं। शंसोधित कार्यक्रम के अनुसार जो परीक्षायें 8, 9 व 11 मार्च को थीं वह अब अगले रविवारों की तिथियों में सम्मलित की गयीं हैं। 8 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 17 मार्च को रविवार के दिन, इसी तरह 9 मार्च वाली अगले रविवार यानी 24 मार्च को व 11 को होने वाली परीक्षा 31 मार्च में सम्मलित की गयी हैं। बाकी परीक्षायें 12 मार्च से यथावत रहेंगी।