अल्पसंख्यक सम्मेलन: सलमान की आलोचना पर कांग्रेसी मंच से उतरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को ग्राम शेखपुर में आयोजित अल्प संख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उस समय बदमजगी फैल गयी जब कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक यादव ने कांग्रेस व सलमान पर प्रतिकूल टिप्पणी कर दी। टिप्पणी से नाराज मंचासीन कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया व मंच से नीचे उतर आये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ही भाग लेने नहीं आये।

अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिकोहाबाद के निर्दलीय विधायक अशोक यादव के भाषण ने पूरा माहौल ही बिगाड़ कर रख दिया। मंच से मुस्लिम आरक्षण के विषय में कांग्रेस की नियत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सलमान खुर्शीद के विरुद्ध भी अपरोक्ष रूप से टिप्पणी कर दी। माहौल के राजनीतिकरण से आहत कांग्रेसियों के सब्र का बांध सलमान पर टिप्पणी के बाद तो पूरी तौर पर टूट गया। कई मंचासीन कांग्रेसी तो बाकायदा मंच से उतर कर कार्यक्रम से बाहर चले गये। इसके बावजूद रूही जुबैरी जैसी कई नेता मंच पर मौजूद रहीं। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि अशोक यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा था।

विधायक अशोक यादव ने बाद में फतेहगढ़ में मीडिया से वार्ता के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि अल्प संख्यकों को पिछड़ा वर्ग का आरक्ष काट कर लाभ देना गलत है। यदि अल्प संख्यकों को आरक्षण दिया जाना है तो उनको अलग से कोटा दिया जाना चाहिये।