जांच में क्लीन चिट मिली तो बहाल होंगी दुर्गाः रामगोपाल

Uncategorized

ramgopalनई दिल्ली। नोएडा की पूर्व एसडीएम आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर पहली बार समाजवादी पार्टी की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है जिसमें कहा गया है कि जांच में दुर्गा पर लगे आरोप निराधार पाए गए तो उन्हें बिना किसी हिचक के बहाल किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में कहा कि दुर्गा का निलंबन पार्टी के लिए कोई नाक का सवाल नहीं है। ये एक प्रशासनिक कदम है, इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि अगर अभी सरकार को जरूरत हुई तो और अधिकारियों का तबादला कर सकती है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि सवाल तो ये भी उठाया जा रहा है कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच दुर्गा नागपाल के मामले में डील हो गई है। ऐसी खबरें निराधार हैं, ये राज्य सरकार का मसला है और केंद्र का इसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के तमाम नेता दुर्गा पर हुई कार्रवाई को सही ठहरा रहे थे। यही नहीं, रामगोपाल यादव भी पहले कह चुके हैं कि दुर्गा को अपनी गलती की सजा मिली है। इसमें राज्य सरकार का कोई हाथ नहीं है।