राशन माँगने पर कोटेदार ने प्रधान व ग्रामीणों को तमंचे से धमकाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक शमसाबाद की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर के प्रधान व ग्रामीणों को राशन माँगने पर कोटेदार ने तमंचा दिखाकर धमकाया|

आज सुबह अनेकों ग्रामीण कोटेदार रहीश खां से राशन लेने गए| कोटेदार ने बड़ा हुआ राशन देने से मना कर दिया| ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान दिलशाद अहमद खा उनके साथ कई ग्रामीण कोटेदार के यहाँ गए| उन्होंने कोटेदार से पूरा राशन देने को कहा| इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया|

प्रधान ने कोटेदार को दुकान खत्म कराने की धमकी दी तो कोटेदार ने तमंचे से प्रधान व ग्रामीणों को धमकाया| भयभीत प्रधान ने थाने पर कोटेदार की लिखित शिकायत की| प्रधान ने जनी को बताया कि कोटेदार बीपीएल कार्ड व अन्त्योदय धारकों को कम राशन दे रहा था|

कोटेदार उपभोक्ताओं को राशन के गेंहूं व चावल को तौल के देने के बजाय टीन के डिब्बे में भरकर देता है| जिससे उपभोक्ताओं को ३५ किलो के बजाय २९ किलो ही राशन मिलता है|