प्रदेश में कोरोना का साया,991 नए संक्रम‍ित,तीन की मौत

LUCKNOW UP NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ:पूरे उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण फैल गया है। महोबा अभी तक संक्रमण मुक्त चल रहा था और शुक्रवार को वहां भी एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। वहीं 14 महीने बाद एक दिन में कोरोना के 991 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 197 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 124,लखनऊ में 107,पीलीभीत में 60, मेरठ में 58,फर्रुखाबाद में 47, गोरखपुर में 33 और कानपुर में 32 नए रोगी मिले हैं।नए रोगियों के मिलने के साथ-साथ पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज है। बीते 24 घंटे में 772 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट अब 98.7 प्रतिशत है। कोरोना के संक्रमण से गौतमबुद्ध नगर,पीलीभीत व चंदौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अप्रैल में अभी तक कुल 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस समय सबसे ज्यादा एक हजार सक्रिय केस लखनऊ में हैं।केंद्र सरकार ने संक्रमण की इस स्थिति पर यूपी को चेताया है,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र लिखकर इन पांच जिलों के साथ पूरे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ इसके लिए सख्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं।