नाली निर्माण विवाद में युवक को लाठीडंडों से पीटा, हुई मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गली में नाली का निर्माण करने के विरोध में लाठीडंडा चल गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को गिराकर लाठीडंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। लोहिया अस्पताल से कानपुर हेलट जाते वक्त रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हूयाकूबपुर निवासी अहिवरन का पड़ोसी रामबाबू बाथम से गली में छत का पानी गिरने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। गुरुवार शाम पांच बजे रामबाबू बाथम गली में नाली का निर्माण करा रहे थे। अहिवरन ने नाली निर्माण का विरोध किया। इसको लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगा। रामबाबू बाथम के परिवार के लोग लाठीडंडा लेकर बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। पिता को पिटता देखकर पुत्र प्रदीप (28), भतीजी सपना बचाने आई। उसके साथ भी मारपीट कर दी। हमलावरों ने प्रदीप की लाठीडंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया और वहीं गली में गिर पड़ा। यह देखकर हमलावर धमकी देकर भाग गए। परिजनों ने घटना की जानकारी यूपी 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। घायल को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रदीप को रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर रात में कानपुर हैलट जा रहे थे, रास्ते में प्रदीप ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता अहिवरन की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी रामबाबू बाथम, उसके पुत्र राजीव, संजीव, भाई महाराम, विनोद बाथम, महाराम की पत्नी, रामबाबू की पत्नी, विनोद बाथम की पुत्री गीता व दुर्गा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता अहिवरन ने बताया कि उसके तीन पुत्रों में एक की मौत हो गई। अब दो पुत्र रह गए हैं। प्रदीप कानपुर से बीएड की पढ़ाई कर रहा था।
तहरीर लेकर चाचा को रातभर कोतवाली में बैठाया, सुबह छोड़ा
मोहम्मदाबाद: नाली निमार्ण को लेकर लाठीडंडों से पीट कर प्रदीप को घायल करने की घटना की जानकारी पर सीओ अरुण कुमार, कोतवाल अनिल कुमार चौबे, क्राइम स्पेक्टर कामता प्रसाद मौके पर गए और घटना के संबंध में पूछताछ की। शाम को जब चाचा घटना की रिपोर्ट लिखाने तहरीर लेकर कोतवाली गए तो पुलिस ने उनको वहीं बैठा लिया। शुक्रवार सुबह जब प्रदीप की मौत होने की जानकारी हुई तो पुलिस ने चाचा को छोड़ दिया। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले कोई तहरीर या शिकायत नहीं आई थी।