वायदे के गुब्बारे से पटा पड़ा नगर पालिका का चुनाव

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA Politics UP NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका चुनाव में शहर में सभी पार्टियों के उमीदवार मतदाता देवो भव के भाव से मैदानी अखाड़े में मतदातायो से संपर्क बड़ा रहे है साथ ही समस्त दलो के प्रत्याशी पुराने मुद्दों को रखकर चुनाव लड़ रही हैं। बिजली,पानी और सड़क, राशन आदि दिलवाने का दावा कर चुनावी मैदान में उतरे हैं। शहर में इन तमाम मुद्दे को लेकर लंबे समय से काम चल रहे हैं लेकिन अभी तक बहुत कुछ सिर्फ कागजी है। जमीनी स्तर पर केवल सर्वे हुआ है। नगर पालिका चुनाव की तारीख पास आने के साथ ही मुकाबला रोचक होते जा रहा है। हालांकि नगर पालिका चुनाव में मुद्दों की काफी कमी है। यहां सभी दल लगभग पुराने चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में उतरे हैं। इस चुनाव में शहर के हर वार्ड,हर गली,हर घर तक पानी और बिजली पहुंचाने का वादा किया जा रहा है। हालांकि नगर पालिका के पिछले चुनाव में भी बिजली, पानी प्रमुख मुद्दे थे, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया। सभी दलों के प्रत्याशियों के बादो को सुनने के बाद मतदाता सिर्फ एक ही बात बोल रहा है कि नेता जी:बस-बस बादो के गुब्बारे को ढेर न फूलाइए ….. फट जाएगा…….!